चाईबासा, जून 1 -- झारखंड की 8 ट्रेनों को 8 दिनों के लिए रद्द किया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया स्टेशन के बीच टीआरटी कार्य के कारण पिछले 20 मई से राउरकेला और टाटानगर के बीच यात्रियों के लिए मुश्किल भरा सफर साबित हो रहा है। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लिए जा रहे लाइन ब्लॉक के क्रम में आज भी चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहीं जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर स्टेशन कई घंटे देर से पहुंची। साउथ बिहार लगभग साढ़े बारह बजे चक्रधरपुर पहुंची वही उसके चंद मिनटों के बाद हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस पहुंची। इसके बाद चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन वीरान दिखाई पड़। हालांकि रेलवे की और से गमहरिया सीनी के बीच टीआरटी कार्य को लेकर कई ट्रेनों के रद्द रहने की घोषणा पह...