कुचामन, अक्टूबर 18 -- डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के चर्चित कारोबारी रमेश रुलानिया हत्याकांड में पुलिस ने आखिरकार बड़ी सफलता हासिल कर ली है। इस सनसनीखेज वारदात के चौथे और आखिरी फरार आरोपी जुबैर अहमद को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही 10 दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी अब पूरी तरह सुलझ चुकी है। नावां थानाधिकारी नंदलाल रिणवा के नेतृत्व में रवाना हुई विशेष पुलिस टीम जुबैर को लेकर रविवार तक कुचामन थाने पहुंचेगी, जहां उससे लंबी पूछताछ की जाएगी। डीडवाना पुलिस ने इस केस को जिस तेजी और तकनीकी कुशलता से सुलझाया है, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। हत्या के बाद फरार हुए सभी चारों शूटर देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपे थे। तीन आरोपी - गणपत, धर्मेंद्र और महेश - को पुलिस ने एक दिन पहले कोलकाता से गिरफ्तार किया था। जबकि चौथा आरोपी जुबैर अ...