टिहरी, जून 6 -- नई टिहरी के नगर पालिका स्थित त्रिहरि सिनेमा हाल में एक और गढ़वाली फिल्म 'निखण्यां जोग दस्तक दे रही है। पलायन, रोजगार, शराबबंदी सहित भू कानून जैसे ज्लवंत मुद्दों पर यह फिल्म कटाक्ष करती है। 8 जून को फिल्म का पहला शो शुरू होगा। प्रोडक्शन टीम ने टिहरी के लोगों को इस फिल्म को देखने की अपील की है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में बातचीत करते हुए 'निखण्यां जोग गढ़वाली फिल्म के निर्माता डा. एमआर सकलानी ने बताया कि मार्मिक कहानी फिल्म की जान है। कैसे फिल्म का नायक गरीबी में पढ़-लिखकर संघर्ष करता है। लेकिन जब नौकरी नहीं मिलती है तो वह दिल्ली का रूख करता है। वहां उसकी किस्मत पलटी मारती है और मुंबई के बड़े होटल में पहले मैनेजर और फिर मालिक बन जाता है। लेकिन उसके बाद उसका दुर्भाग्य शुरू होता है और अंत में वापस अपने गांव आता है। इस तरह फिल्म में...