झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता। पहाड़ी बांध के गेट बंद होने से पानी आसपास के खेतों में भर रहा था। जिससे किसान खेती नहीं कर रहे थे। इससे करीब 8 गांवों के किसान परेशान थे। वहीं किसानों की मांग पर बांध का फाटक खोलकर 250 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जिससे किसान को चेहरे खिल उठे। लहचूरा डैम से हमीरपुर नहर के संचालन को लेकर पहाड़ी बांध का एक फाटक लगभग आठ सेंटीमीटर खोलते हुए गेट मैन रघुबीर सिंह यादव ने बताया कि 250 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश क्षेत्र के आठ गांवों की हजारों बीघा कृषि भूमि बांध के पानी में इन दिनों डूबी हुई है, जिससे अभी तक रबी सीजन की बुवाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसी को लेकर पुरवा एवं घाटकोटरा के किसानों ने बांध के फाटक खुलवाने की मांग की थी। किसानों का कहना है कि पूर्व में हुए समझौत...