नई दिल्ली, जनवरी 25 -- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग (8th CPC) को लेकर तैयारियां अब औपचारिक रूप से तेज हो गई हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC JCM), स्टाफ साइड ने अपना मेमोरेंडम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में 25 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में ड्राफ्टिंग कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि 8वें वेतन आयोग को सौंपे जाने वाले प्रस्ताव किस तरह तैयार किए जाएंगे। खास बात यह है कि कमेटी के सदस्यों को 25 फरवरी के बाद करीब एक हफ्ते तक दिल्ली में रुकने को कहा गया है, ताकि हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा सके।क्या है डिटेल NC JCM स्टाफ साइड केंद्र सरकार के कर्मचारियों की ओर से सरकार से बातचीत का सबसे बड़ा मंच है। हर वेतन आय...