नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- 8th Pay Commission: मोदी सरकार ने इस साल जनवरी की शुरुआत में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी। 16 जनवरी 2025 को की गई इस घोषणा के बाद लाखों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। हालांकि, अब सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन अभी तक आयोग की आधिकारिक अधिसूचना, संदर्भ की शर्तें (ToR) और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस देरी से कर्मचारियों और यूनियनों में बेचैनी बढ़ रही है और सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि कहीं 8वें वेतन आयोग को लागू करने में साल 2028 तक का इंतजार तो नहीं करना पड़ेगा।पिछले दो वेतन आयोगों की टाइमलाइन- 6वां वेतन आयोग: - अक्टूबर 2006 में गठन हुआ। - मार्च 2008 में रिपोर्ट सौंपी गई। - अगस्त 2008 में सरकार ने रिपोर्ट स्वीकार कर ली और 1 ज...