नई दिल्ली, जनवरी 24 -- 8th Pay Commission latest: केंद्र सरकार के हर स्तर के कर्मचारी आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सिफारिशें एक जनवरी 2026 से लागू होंगी। नए वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से ना सिर्फ केद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी बल्कि पेंशनर्स को भी बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। इस इंतजार के बीच केंद्र सरकार ने कुछ कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार के इस संशोधन से कुल मिलाकर लगभग 46,322 कर्मचारी, 23,570 पेंशनर और 23,260 परिवार पेंशनर लाभान्वित होंगे।क्या है मामला? दरअसल, केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के कर्मचारियों के वेतन संशोधन को मंजूरी दे दी है। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आ...