गांधीनगर, अक्टूबर 22 -- गुजरात में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 26 मंत्री हैं। इनमें 8वीं पास मंत्री भी हैं। सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे PhD होल्डर मंत्री भी हैं। ये डाटा Association for democratic reforms द्वारा जारी किया गया है। मंत्रियों ने MBBS, LLB, MSE, इंजीनियरिंग, कृषि समेत कई तरह की पढ़ाई लिखाई की हुई है। जानिए गुजरात सरकार के किन मंत्रियों ने क्या पढ़ाई की हुई है।8वीं, 10वीं और 12वीं पास मंत्री कौन? मजूरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हर्ष रमेशकुमार संघवी 8वीं पास हैं। नरेशभाई मगनभाई पटेल(गढ़देवी निर्वाचन क्षेत्र), संजयसिन्ह विजयसिन्ह महिडा (महूदा), सोलंकी रमनभाई भीखाभाई (बोरसाड), ठाकोर स्वरुपजी सरदारजी (बाय इलेक्शन से जीते) ने 10वीं पास किया हुआ है। मोरबी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अमृतिया कांतिलाल शिवलाल 12वीं पास हैं।...