मुंगेर, सितम्बर 9 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। एलिमको भारत सरकार एवं जिला प्रशासन मुंगेर के सौजन्य से राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडीपी योजना अंतर्गत दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण के लिये जांच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिषर स्थित बुनियाद केंद्र में सोमवार को किया गया। जहां बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए बुनियाद केंद्र के प्रभारी नाज़नीन खातून ने बताया कि शिविर में जिला से डॉक्टर दिलीप राय डॉक्टर सोमेरंजन साहू की टीम ने दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों का जांच एवं निबंधन किया। डॉ सोमेरंजन रंजन ने बताया कि 103 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की जांच एवं निबंधन किया गया जिनमें 79 को आवश्यकता अनुसार दांत का डेंचर, चश्मा, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर श्रवण यंत्र,...