दुमका, नवम्बर 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन द्वारा 78वां एनसीसी दिवस अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन न केवल कैडेटों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि एनसीसी के मूल्यों अनुशासन, सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं नेतृत्व को पुनः स्मरण कराने का एक सशक्त अवसर भी बना। कार्यक्रम में दुमका स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सीनियर एवं जूनियर विंग के एनसीसी कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बटालियन की ओर से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कैडेटों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...