मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। परियोजना निर्देशक ग्राम्य विकास अभिकरण रामबाबू त्रिपाठी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित कुल 778 लाभार्थियों को टूल किट एवं डेमो चेक वितरित किया। जिसमें दर्जी 425, हलवाई 150, लोहार 50, बढ़ई 50, राज मिस्त्री 25, टोकरी बुनकर 25, नाई 25 कुम्हार 25, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत 02 एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 01 इस प्रकार कुल 778 लाभार्थियों को टूल किट एवं डेमो चेक वितरण किया गया। टूल किट वितरण के दौरान मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा गया। टूल किट वितरण के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, सहायक आयुक्त पियूष राजभर सहित चयनित लाभार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...