नई दिल्ली, जनवरी 7 -- शेयर बाजार में बिकवाली वाले माहौल के बीच बुधवार को कुछ पेनी स्टॉक ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- Auri ग्रो इंडिया लिमिटेड है। इस स्टॉक में कारोबार के दौरान 5% का अपर सर्किट लग गया। एनएसई पर यह शेयर 77 पैसे के भाव पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1.25 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 45 पैसे है।क्या है शेयर में उछाल की वजह Auri ग्रो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने अपने नए प्लेटफॉर्म CarbonKrishi के लॉन्च की जानकारी दी। यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कार्बन क्रेडिट प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कंपनी तेजी से बढ़ते कार्बन क्रेडिट और ESG (एनवायरनमेंट, सोशल और गवर्नेंस) सेक्टर में कदम रख रही है। कंपनी के मुताबिक CarbonKrishi के माध्यम से वह किसानों ...