आजमगढ़, जनवरी 24 -- आजमगढ़,संवाददाता। पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में हुए पूर्वाभ्यास के दौरान परेड की अनुशासनात्मक तैयारी, समन्वय, मार्च पास्ट, सलामी एवं टुकड़ियों की एक रूपता का गहन अभ्यास कराया गया। परेड में कुल 10 टोलियों ने प्रतिभाग किया। परेड टोलियों में नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला पीएसी, होमगाड्र्स, सीटीएस के कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के विभिन्न विशेष दस्तों द्वारा भी प्रभावशाली सहभागिता की गई। जिनमें मोटर साइकिल स्क्वायड, वायरलेस दस्ता, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, डायल-112 (मोटर साइकिल, इनोवा, बोलेरो), ईगल मोबाइल, एंटी रोमियो स्क्वायड, सर्विलांस टीम, क्यूआरटी/स्व...