लखीसराय, जुलाई 9 -- चानन, नि.सं.। आरलाल चानन प्लस टू हाई लाखोचक में बुधवार को 76वां वन महोत्सव आहूत किया गया है। उक्त जानकारी स्कूल प्रधान उमेश शर्मा ने देते हुए कहा कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा स्थल चयन किया गया है। 76वां वन महोत्सव में डिप्टी सीएम सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा, स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहेंगे। वनों के पदाधिकारी द्वारा वन महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रचार कराया जा रह है। कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा भी तैयारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...