धनबाद, मई 29 -- अमित वत्स, धनबाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद बुधवार से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए भागदौड़ शुरू हो गई। छात्र-छात्राएं व अभिभावकों ने विषय विशेषज्ञों के साथ मंथन करना शुरू कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में धनबाद के 25,875 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें प्रथम श्रेणी से 13379, द्वितीय श्रेणी से 10,716 और तृतीय श्रेणी 1780 बच्चे पास हुए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो 75 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 4115 है। इन छात्र-छात्राओं को 11वीं में अपने पसंदीदा विषय व पंसदीदा संस्थानों में नामांकन मिलेगा। अन्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद नामांकन मिलेगा। मनपसंद प्लस टू स्कूलों के लिए होगी मारामारी जानकारों का कहना है कि अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद इस बार शहर के मनपस...