नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Oppo Find X9 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी की इस नई सीरीज में दो फोन- Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro शामिल हैं। इन फोन को बार्सिलोना में एक इवेंट में लॉन्च किया गया। 16 अक्टूबर को ये फोन चीन में लॉन्च हुए थे। ओप्पो के ये नए फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। इनकी बैटरी 7500mAh तक की है। इनमें 200 मेगापिक्सल तक का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। ओप्पो फाइंड X9 (12जीबी + 512जीबी) की कीमत 999 यूरो (करीब 1,03,000 रुपये) और फाइंड X9 प्रो (16जीबी + 512जीबी) की कीमत 1299 यूरो (करीब 1,34,000 रुपये) है। भारत में ये फोन नवंबर में लॉन्च होंगे।फाइंड X9 के फीचर और स्पेसिफिकेशन ओप्पो का यह फोन 6.59 इंच के डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर...