मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- नगर पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में करीब 75 लाख रुपए खर्च करते हुए चार सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इन चारों सड़कों को उद्घाटन किया है। स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन का भव्य स्वागत किया है। पालिका ने वार्ड संख्या 19 में राज्य वित्त आयोग से प्राप्त करीब 75 लाख की धनराशि से चार सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। चेयरपर्सन के द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को पूर्व में परखा गया था। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को कार्य पूरा होने के बाद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ क्षेत्रीय सभासद भाजपा नेता योगेश मित्तल ने उनका स्वागत...