गया, दिसम्बर 19 -- शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज के नवपदस्थापित प्राचार्य प्रो. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को इसी हफ्ते से लागू करने का आदेश दिया है। कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि इसी हफ्ते छात्रों और उनके अभिभावकों को कक्षा में बच्चों की उपस्थिति की अनिवार्यता से अवगत कराने के साथ नियमित रूप से कक्षाओं को संचालित किया जाए। अब एक-दो को छोड़कर सभी विभागों में अध्यापकों की मौजूदगी है। बता दें कि कॉलेज के अलग-अलग विभागों में सात गेस्ट टीचर भी तैनात किए गए हैं। इससे पूर्व उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक, वित्तीय और आधारभूत संरचना से जुड़े मामलों को लेकर कॉलेज कर्मियों के साथ व्यापक ...