भागलपुर, दिसम्बर 11 -- भागलपुर । सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के नामांकित एससी व एसटी विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए भागलपुर समेत सभी जिलों को राशि जारी की गई। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, यह राशि उन बच्चों को दी जाएगी, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक है। प्री मैट्रिक वार्षिक छात्रवृत्ति में कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 1200 रुपए, कक्षा पांच से छठी के बच्चों को प्रति विद्यार्थी 2400 रुपए और कक्षा सात से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 3600 रुपए दिये जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...