दुमका, सितम्बर 13 -- रामगढ़। उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डांडो केन्दो में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक की बैठक हुई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार रणधीर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अभिभावकों का स्वागत बाल संसद के सदस्यों द्वारा परंपरागत तरीके से किया गया। सत्र की शुरुआत सहायक शिक्षक सुनील मुर्मू के स्वागत सम्बोधन और अभिभावकों व शिक्षकों का परिचय से किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार रणधीर द्वारा विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति पर बल देते हुए अभिभावकों को बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। जिससे कि छात्रों के बीच लर्निंग गैप को कम किया जा सके। प्रधान...