नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- OnePlus ने आखिरकार भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 15R Ace Edition की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यह फोन 17 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च होगा। इसके साथ ही उसी दिन OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 टैबलेट भी पेश किए जाएंगे। फोन को ग्राहक Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकेंगे। कंपनी इसे एक प्रीमियम-ग्रेड हाई-परफॉर्मेंस फोन के तौर पर पेश कर रही है। OnePlus 15R Ace Edition तीन शानदार रंग में आएगा OnePlus 15R Ace Edition को भारत में तीन रंग विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है: Electric Violet (नया स्पेशल एडिशन) Charcoal Black Mint Green Electric Violet कलर वेरिएंट के साथ फोन में बैक पैनल पर फाइबर-ग्लास जैसा प्रीमियम फिनिश और खास "Ace" ब्रांडिंग दी गई है, जो ...