सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में आईटीडीए एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मौके पर आईटीडीए निदेशक सरोज तिर्की ने बताया कि वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुल 74,019 छात्रों को 16,00,26,000 रुपए की राशि प्रदान की गई है। वहीं पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत 1104 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत जिले के सभी प्रखंडों में कुल 3968 बच्चों को साइकिल देने के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल नौ प्रखंडों में साइकिलें उपलब्ध हो चुकी हैं। जबकि एक प्रखंड में साइकिल की आपूर्ति लंबित है। मौके पर डीसी ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बीमार व्यक्तियों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। वहीं व्यक्तिगत एवं सामुद...