नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Emmvee Photovoltaic Power Ltd Share: एमएमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड के शेयरों में आज मंगलवार, 6 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज द्वारा स्टॉक पर कवरेज शुरू करने और 'बाय' रेटिंग देने के बाद शेयर करीब 10 फीसदी तक चढ़ गए। जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए Rs.320 का टारगेट प्राइस दिया है, जो सोमवार के बंद भाव से करीब 73 फीसदी ज्यादा है। इस पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और शेयरों में खरीदारी तेज हो गई। बता दें कि आज यह शेयर 199 रुपये पर बंद हुआ है।क्या है ब्रोकरेज की राय जेफरीज का मानना है कि भारत में सोलर सेक्टर आने वाले सालों में तेज रफ्तार से बढ़ेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक FY25 से FY28 के बीच देश में सोलर इंस्टॉलेशन करीब 24 फीसदी की सालाना दर से बढ़ सकता है। इससे घरेलू सोलर मैन्युफैक...