जहानाबाद, सितम्बर 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मद्द निषेध विभाग एवं विभिन्न थानों द्वारा जब्त अवैध शराब को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। यह कार्य अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रजनीकांत तथा अधीक्षक मध निषेध दिलीप पाठक के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षकगण एवं संबंधित पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही। विनष्ट की गई शराब में उत्पाद विभाग द्वारा जब्त 6668.540 लीटर तथा पुलिस विभाग द्वारा जब्त 636.325 लीटर देशी एवं विदेशी शराब सम्मिलित रही। इस प्रकार कुल 7304.865 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। फोटो- 10 सितम्बर जेहाना- 16 कैप्शन- शहर स्थित उत्पाद कार्यालय में शराब नष्ट करती पुलिस।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...