फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 72 लाख 74 हजार 882 रुपये की साइबर ठगी के आरोप में बैंक खाता धारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में जैसलमेर निवासी रघुवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया सेक्टर-81, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल को अपनी शिकायत में बताया था कि 26 सितंबर को उसके व्हाट्सऐप पर शेयर बाजार में निवेश से संबंधित एक मैसेज आया था। इसके बाद उसे एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां निवेश से संबंधित जानकारी दी जाती थी। फिर उसे एक ऐप का लिंक भेजा गया, जिसे डाउनलोड करवा कर उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। उसने ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 72 लाख 74 हजार 882 रु...