लखीसराय, जून 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़हिया नगर के 73वें स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति डेजी कुमारी ने की, जबकि संचालन शिक्षक पीयूष कुमार झा ने किया। मुख्य अतिथि विधान पार्षद नीरज कुमार ने नगर क्षेत्र में 2 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले विभिन्न आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेत डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम प्रभाकर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने नगर परिषद परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। ततपश्चात कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से हुए दीप प्रज्वलन से हुई। इस कड़ी ...