बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- 72422 लाभुकों के खाते में भेजी गयी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सीएम के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों के खाते में 1100 रुपए की बढ़ी हुई दर पर बुधवार को राशि भेजी गयी। सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में किया गया। जिले के कुल 72422 लाभुकों के खाते में कुल 8,14,32,400 रुपए की राशि का हस्तांतरण किया गया। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 22821 लाभुकों को 2,51,16,400 रुपया, मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना के 32717 लाभुकों को 3,75,96,300 रुपया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 3367 लाभुकों को 37,11,400 रुपया , लक्ष्मीबाई सामाजिक...