सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- शिवहर। गुड गवर्नेंस सप्ताह को लेकर प्रशासन गांव की ओर के तहत रविवार को जिले के पांचों प्रखंडों के सभी 53 पंचायतों के पंचायत भवनों में समेकित बाल विकास सेवाएं के तहत एफआरसी पंजीवकरण को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें आगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं एवं बच्चों को सूखा राशन प्रति माह वितरण के उद्देश्य से कैम्प में लाभुकों के एफआरसी पंजीकरण के लिए आवेदन लिया गया। आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किसलय शर्मा ने बताया कि सभी जिले के 53 पंचायतों में आयोजित शिविरों में कुल 724 ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 676 आवेदन का त्वरित निष्पादन करते हुए संबंधित लाभुकों का एफआरसी पंजीकरण कर लिया गया तथा शेष बचे 48 लाभुकों का पंजीकरण जल्द ही कर लिया जाएगा। एफआरसी पंजीकरण प्रक्रिया में आधार में मोबाइल नंबर सी...