मेरठ, दिसम्बर 23 -- सेंट्रल मार्केट मामले में आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे क्षेत्र में भू उपयोग परिवर्तन कर खड़े किए गए अवैध निर्माणों का सर्वे पूरा हो गया है। 860 अवैध निर्माणों में से 136 लोगों ने अपने अवैध निर्माण हटा लिए हैं। अब 724 अवैध निर्माण ही शेष बचे हैं। इन सभी अवैध निर्माणों को परिषद की ओर से नोटिस दिए जाएंगे। साथ ही परिषद की बोर्ड बैठक भी इसी महीने होने जा रही है। जल्द ही इसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी। व्यापारियों की माने तो 26 दिसंबर तक बोर्ड बैठक होने की जानकारी मिल रही है। शास्त्रीनगर आवासीय योजना में आवासीय भूखंडों में भू उपयोग परिवर्तन कर खड़े किए गए अवैध निर्माणों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। अवमानना याचिका पर आदेश देते हुए आवास एवं विकास परिषद को अ आदेश का अनुपालन करते हुए 31 जनवरी तक अ...