नई दिल्ली, जनवरी 20 -- ऑनर ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Honor Magic 8 RSR है। फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। फोन स्लेट ग्रे और मूनस्टोन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें कंपनी सुपरकार से इंस्पायर्ड क्लासिक पोर्श स्लीक लाइन्स दे रही हैं। फोन का बैक पैनल माइक्रोक्रिस्टलाइन नैनो-सिरेमिक से बना है, जिसे मार्केट में मौजूद इकलौता रियल सिरेमिक कहा जाता है। फोन 24जीबी तक की रैम और 7200mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग और 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस वाला धांसू कैमरा सेटअप भी दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 7999 युआन (करीब 1.4 लाख रुपये) है।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 1256 x 2808 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का 1.5K LTPO क्वॉड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1800 निट्...