अंबेडकर नगर, जनवरी 20 -- अम्बेडकरनगर। सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन की बैठक ताजपुर स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें 25 जनवरी को जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। संस्था चेयरमैन ख्वाजा शफाअत हुसैन ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बन्धु व विशिष्ट अतिथि सीएमएस डॉ पीएन यादव व बैंक ऑफ बड़ौदा अकबरपुर के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार बैरवा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सुबह दस बजे शिविर का शुभारंभ होगा। समिति से जुड़े रेहान जैदी ने बताया कि शिविर में 72 रक्तदानी रक्तदान करेंगे। सभी ने पंजीकरण भी करा लिया है। इसमें युवाओं, महिलाओं के साथ ही धर्मगुरु भी शामिल हैं। शिविर को सफल बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...