मथुरा, दिसम्बर 28 -- अपार आईडी के कार्य में रुचि न लेने पर बीएसए ने 72 प्रधानाध्यापकों का दिसंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। 313 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन जारी कर दिया है। नवंबर में 385 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की लापरवाही अपार आडी, यू-डाइस के कार्य में सामने आई थी। इस कारण सभी का वेतन रोक दिया गया था। दिसंबर की स्थिति के आधार पर 385 परिषदीय विद्यालयों की समीक्षा की गई, 72 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अपार आइडी का कार्य फिर नहीं किया गया। जिसकी वजह से जिले की रैंक प्रभावित हो रही है। 72 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक का दिसंबर का वेतन बीएसए रतन कीर्ति ने रोकने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही 313 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन जारी करने के...