मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तीन दिनों तक मौसम के सुकून देने की उम्मीद है। इस अवधि में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। लेकिन इसके बाद पूरे वेस्ट यूपी में बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लग सकता है। 11 जुलाई के बाद केवल छिटपुट बूंदाबांदी और दिन में धूप में तेज धूप के आसार हैं। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी और उमस से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 31.4 एवं 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से क्रमश: तीन एवं 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है। रविवार के सापेक्ष दिन में 2.6 एवं रात में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक मेरठ में मात्र 6.5 एवं इसके बाद 0.3 मिमी बारिश हुई। जुलाई के सात दिन गुजरने के बावजूद मेरठ को अच्छी बारिश का इंतजार है। वहीं, सोमवार...