कानपुर, दिसम्बर 30 -- सीसामऊ में महिला सिपाही का पर्स लूटने के 72 घंटे बाद भी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी है। फिलहाल पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी है। महिला थाने में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत महिला सिपाही पिंकी पाल चमनगंज थाने में बने आवास में रहती है। रविवार सुबह करीब सात बजे वह नाइट समाप्त करने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में प्रेम नगर प्राइमरी विद्यालय के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनका पर्स छीनकर भाग निकले थे। एडीसीपी सेंट्रल अर्चना सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...