लखनऊ, दिसम्बर 21 -- निगोहा, संवाददाता। निगोहा के मस्तीपुर गांव में 72 घंटे का साधना शिविर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। उमाकांत महाराज के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में साधकों ने गुरु मंत्र का जाप, ध्यान और साधना कर आत्मिक शांति का अनुभव किया। आयोजक नागेश्वर द्विवेदी ने बताया कि यह साधना केवल मस्तीपुर तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश के विभिन्न आश्रमों और विदेशों में भी एक ही समय पर संपन्न हुई। रविवार को सभी स्थानों पर एक साथ पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण के साथ शिविर का आयोजन किया गया। साधकों ने बताया कि साधना से उन्हें मानसिक शांति, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। आयोजकों के अनुसार ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और भाईचारे को मजबूती मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...