नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- पेनी स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर लगातार चर्चा में है। इस स्टॉक को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है। लगातार आ रही अफवाहों के बीच आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर रॉकेट सा उड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले 19 महीने में 71000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी ने इसके मालिक (प्रमोटर) राजेंद्र कमलाकांत चोडणकर को बिलेनियर बना दिया है। लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी पिछले दिनों आरआरपी सेमीकंडक्टर से जुड़ा। साथ ही, कंपनी को 100 एकड़ जमीन आवंटन होने से जुड़ी खबरें भी सामने आईं। 19 महीने में 71000% उछल गए कंपनी के शेयरआरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले 19 महीने में 71000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। यह पेनी स्टॉक 2 अप्रैल 2024 को 15 रुपये पर था। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 31 अक्टूबर 2025 को BSE में ...