अमरोहा, जनवरी 17 -- अमरोहा, संवाददाता। जिला अस्पताल में करीब 71 लाख रुपये की लागत से महीनों से बन रही डिस्ट्रक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की डेडलाइन बीती 15 जनवरी को निकल गई है। लेटलतीफी के चलते लैब में मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलने वाली डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रबटाइफस, इंसेफ्लाइटिस, कालाजार, डायरिया, टीबी समेत संचारी रोगों से जुड़ी करीब 90 तरह की जांचों की 24 घंटे सुविधा की उम्मीद धुंधली पड़ती दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला अस्पताल में अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को मेडिकल कालेज की तर्ज पर डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के रूप में विस्तारित किया जा रहा है। इसमें करीब 71 लाख रुपये की लागत आएगी। लैब में मरीजों को एक ही छत के नीचे 24 घंटे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, स...