पाकुड़, दिसम्बर 17 -- 70% उच्च प्राथमिकता एवं 30% आधारभूत संरचना विकास पर होगा व्यय - डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर हुई चर्चा... पाकुड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह न्यास परिषद के अध्यक्ष मनीष कुमार ने की। बैठक का शुभारंभ महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि पंचायतों के विकास में मुखियाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने अमड़ापाड़ा प्रभा...