नई दिल्ली, अगस्त 7 -- पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर में गजब की तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर 5 साल में 700 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए 7 अगस्त 2020 को 1.74 रुपये पर जा पहुंचे थे। इस स्तर से ज्वैलरी कंपनी के शेयरों ने अच्छी वापसी की है। कंपनी के शेयर 7 अगस्त 2025 को इंट्राडे के दौरान 14.09 रुपये पर पहुंच गए। पीसी ज्वैलर अब अपना पूरा कर्ज खत्म करने की तैयारी में है। ज्वैलरी कंपनी चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होना चाहती है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 56 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। 4 महीने में 19% और घटाया कर्जपीसी ज्वैलर लिमिटेड पिछले 4 महीने में अपना कर्ज 19 पर्सेंट और घटाकर इसे 1,445 करोड़ रुपये पर ले आई है। पीसी ज्वैलर के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने बताया है कि कंपनी ...