नई दिल्ली, अगस्त 4 -- ऑनर ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Honor Play 70 Plus है। इस फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। ऑनर का यह फोन तीन वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आता है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 14360 रुपये) है। फोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, पिंक और वाइट में लॉन्च किया है। इसकी सेल चीन में 8 अगस्त से शुरू होगी।ऑनर 70 प्लस के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले कई सारे आई प्रोटेक्शन मोड, डीसी डिमिंग और नैचुरल लाइट ऑप्शन के साथ आता है।...