नई दिल्ली, अगस्त 4 -- POCO जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे इसकी उपलब्धता की पुष्टि हो गई है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि POCO देश में M7 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। POCO M7 Plus के भारत में लॉन्च होने की खबर 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री के सूत्रों से पता चला है कि POCO M7 Plus 13 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह डिवाइस Redmi 15 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- सावधान! अगर नहीं किया Aadhaar लिंक, तो नहीं मिलेंगे 2000 रुपये, तुरंत करें ये.. POCO M7 Plus launching very soon in India Expected Specs:- 6.9" ...