नई दिल्ली, अगस्त 11 -- OPPO ने आज भारत में अपने दो खास और एडवांस्ड फीचर्स वाले फोन Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro को लॉन्च कर दिया है। ये भारत के पहले फोन हैं जिनमें इन-बिल्ट एक्टिव कूलिंग फैन है। लंबी गेमिंग या भारी उपयोग के दौरान यह 18,000 RPM पर घूमकर फोन को ठंडा रखता है, साथ ही 7,000 mm² वेपर चैंबर व 19,000 mm² ग्रेफाइट लेयर द्वारा पैसिव कूलिंग भी है। OPPO K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है जो पिछले जेनरेशन की तुलना में CPU में 31% और GPU में 49% तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है। बेस मॉडल K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और सभी फीचर्स: Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro की कीमत ओप्पो K13 टर्बो के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज म...