नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- iQOO ने सोमवार को चीन में अपने नए फोन- iQOO 15 को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद कंपनी ने वीबो पोस्ट करके बताया कि इस फोन में 30 मिनट में ही आइकू 13 के पूरे दिन की सेल को पीछे छोड़ दिया है। अब कंपनी ने एक और वीबो पोस्ट करके iQOO 15 के पहले चार घंटे की सेल की जानकारी दी है। आइकू के इस फोन को यूजर्स को जबर्दस्त प्यार मिल रहा है और कंपनी के अनुसार पहली सेल शुरू होने के चार घंटो में इस फोन ने 1,42,000 से ज्यादा यूनिट बिक गए हैं। यह पिछले जेनरेशन के डिवाइस से 87 पर्सेंट ज्यादा है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि यह फोन लॉन्च से तुरंत बाद बिना किसी प्री-ऑर्डर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था।आइकू 15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.85 इंच का 2K+ कर्व्ड 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्...