नई दिल्ली, अगस्त 20 -- रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए डिवाइसेज का नाम Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G है। रियलमी P4 5G तीन वेरिएंट- 6जीबी + 128जीबी, 8जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 256जीबी में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 18499, मिड वेरिएंट की कीमत 19499 और टॉप वेरिएंट की कीमत 21499 रुपये है। फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। वहीं, इसकी ओपन सेल की शुरुआत 25 अगस्त को होगी। लॉन्च ऑफर में फोन पर आपको 2500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी P4 प्रो 5G की बात करें, तो इसको भी कंपनी ने तीन वेरिएंट- 8जीबी + 128जीबी, 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 256जीबी में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और मिड वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के टॉप एंड वेरि...