नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- आइकू का नया स्मार्टफोन- iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च हुआ था। आज इस फोन की पहली सेल है। यह डिवाइस दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसे आप अमेजन इंडिया के अलावा कंपनी के ई-स्टोर और वीवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन दो वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आता है। इसके 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, इसके 16जीबी वाले वेरिएंट के लिए आपको 79,999 रुपये खर्च करने होंगे। लॉन्च ऑफर में आप इस फोन को 7 हजार रुपये तक के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन में आपको 7000mAh की बैटरी, 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे जैसे धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।आइकू 15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.85 इंच का 2K+ ...