नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Mazagon Dock share price: सोमवार का दिन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों के लिए शानदार साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह जर्मनी की Thyssenkrupp Marine Systems के साथ होने वाली बातचीत है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने मझगांव डॉक को 6 सबमरिन बनाने के लिए जर्मन कंपनी से कीमतों पर चर्चा करने का अधिकारी दिया है। बता दें, यह डील 70,000 करोड़ रुपये के पी-75 (I) प्रोग्राम के अंतर्गत है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बातचीत अपने फाइनल स्टेज में हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह प्रोजेक्ट Mazagon Dock-Thyssenkrupp consortium को अब 6 महीने की बातचीत के बाद मिलने की उम्मीद है। बता दें, इन दोनों कंपनियों ने 2023 में MoU साइन किया था। इस एमओयू के...