नई दिल्ली, जून 15 -- Infinix Smart 10 Plus launched: इंफिनिक्स ने धांसू फीचर वाला लो-बजट फोन लॉन्च कर दिया है, जो दिखने में भी क्लासी है। दरअसल, इंफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर मलेशिया में इंफिनिक्स स्मार्ट 10 प्लस लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, प्लस एडिशन इस सीरीज का सबसे पावरफुल फोन है, जिसमें पहले से ही स्मार्ट 10 और स्मार्ट 10 एचडी शामिल हैं। कितनी है स्मार्ट 10 प्लस की कीमत और कम कीमत में यह फोन क्या-क्या लेकर आता है, चलिए जानते हैं...इंफिनिक्स स्मार्ट 10 प्लस की खासियत गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्ट 10 प्लस में 6.67 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.62x77.01x8.25 एमएम और वजन 187 ग्राम है। यूनिस...