नई दिल्ली, जनवरी 26 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झुग्गी-बस्तियों के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दिल्ली सरकार ने बीते साल 'दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड' को झुग्गी-बस्तियों के विकास कार्यों के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था। सीएम ने बताया कि इसी बजट से झुग्गी-बस्तियों में विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स का आज उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। झुग्गी बस्तियों में विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री ने कहा, हमने तय किया है कि जल निकासी, पक्की सड़कें, शौचालय, पार्क और सामुदायिक विकास केंद्र जैसे सभी कार्य झुग्गी बस्तियों में किए जाएं, जहां लोग बेहद कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं। उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने ये जिम्मेदारियां अपने हाथ में ली हैं। आज इनमें स...