बहराइच, दिसम्बर 28 -- रुपईडीहा। कस्बे में भीड़भाड़ में युवक ने सेंट्रल बैंक चौराहे स्थित किराने की दुकान से दोपहर में ही 70 हजार रुपये गल्ले से उड़ा लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात दिखाई भी दे रही है। परंतु पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। दिन दहाड़े इस चोरी से आम दुकानदारों में दहशत है। दुकानदार मुर्तजा ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की शाम 5 बजे कस्बे में होने वाली नियमित गश्त भी बंद है। दरअसल कस्बे के बीच होकर जाने वाले एनएच 927 पर ठेले रिक्शे जाम लगाए खड़े रहते हैं। ऐसे में नशेड़ी वारदात करने की फिराक में रहते हैं। हल्का नम्बर 3 में रुपईडीहा कस्बा आता है। आधा दर्जन से अधिक सिपाही व 3 एसआई का प्रबंध है। इस समय नेपाली ग्राहकों की भीड़ बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...