हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। शहर के कई इलाकों में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश के कारण गौला बैराज में सिल्ट और रेत की मोटी परत जम गई है। इस कारण पानी फिल्टर नहीं हो सका और सप्लाई ठप रही। सिल्ट हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बैराज के गेट खोले। बारिश के कारण गौला में सिल्ट बढ़ने के कारण जल संस्थान को गौला से पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी। इस कारण ओवरहेड टैंक भर नहीं पाए और शहर में आपूर्ति प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...